शादी के तुरंत बाद पति का नाम अपने फेसबुक अकाउंट में ना जोड़ना एक लड़की को भारी पड़ गया। फेसबुक ने इस हरकत को कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन मानते हुए तुरंत अकाउंट सस्पेंड कर दिया। इस पर लड़की ने सफाई दी है।
हाल ही में सूरज से हुई थी रश्मि की शादी
आमतौर पर देखा जाता है कि शादी होने के बाद लड़कियों का सरनेम बदल जाता है लेकिन आजकल एक नया ट्रेंड देखने को मिला है जिसमें शादी होने के बाद लड़कियां सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट के नाम में पति का नाम ऐड करती हैं। इस नए ट्रेंड को फॉलो ना करना एक लड़की को भारी पड़ गया। फेसबुक ने एक लड़की का अकाउंट सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि उसने शादी होने के बाद अपने प्रोफाइल नाम में पति का नाम नहीं जोड़ा।
खबर दिल्ली की है जहां रश्मि नाम की लड़की ने शादी के बाद प्रोफाइल में रिलेशनशिप स्टेटस तो चेंज किया लेकिन प्रोफाइल नाम में पति का नाम नहीं जोड़ा। इसके बाद फेसबुक ने इसे कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन मानते हुए तुरंत अकाउंट को सस्पेंड कर दिया। फेसबुक के एक अधिकारी ने बताया, 'आप जानते हैं कि हम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म हैं और हमें हर एक ट्रेंड के हिसाब से खुद को बदलना पड़ता है। आजकल के दौर में जहां लड़कियां शादी में फेरों के बाद गाड़ी में बैठने से पहले ही फेसबुक अकाउंट में पति का नाम अपडेट कर लेती हैं। उस सुपरफास्ट जमाने में रश्मि ने हनीमून जाने के बाद भी पति का नाम ऐड नहीं किया।'
आगे अधिकारी ने कहा, 'पहले हमने सोचा कि शादी की भागदौड़ वाले कार्यक्रम में शायद समय ना मिला हो लेकिन फिर हमने गौर किया कि रश्मि अपने हनीमून के फोटोज #RoohMate #HubbyForLife #BestHubby जैसे कैप्शन के साथ अपलोड कर रही है लेकिन नाम चेंज नहीं है। हमने आनन-फानन में रिलेशनशिप स्टेटस चेक किया तो पाया कि यह भूलवश नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया है। रश्मि को रिलेशनशिप स्टेटस बदलकर मैरिड करना याद रह गया लेकिन आजकल का ट्रेंड फॉलो करना नहीं। बस हमने अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।'
वहीं रश्मि ने अपना पक्ष रखते हुए फेसबुक पर निशाना साधा है। रश्मि ने बताया कि फेसबुक की नेम चेंज पॉलिसी के तहत कोई भी व्यक्ति अपना नाम एक बार चेंज करने के बाद 2 महीने (60 दिन) तक चेंज नहीं कर सकता। वह हर दो महीने पर ऐंजल रश्मि, पापा की परी रश्मि, क्यूटीपाई रश्मि जैसे नाम रख लेती है। आखिर बार उसके नाम बदलने के 15 दिन बाद ही उसकी शादी की बात चलने लगी और झट मंगनी-पट ब्याह की तर्ज पर 1 महीने में शादी हो गई। अब वह चाहकर भी नाम नहीं बदल पा रही थी। इसी बात को फेसबुक ने गलत तरीके से लिया और अकाउंट सस्पेंड कर दिया।'
Betway Casino NJ - The best no deposit bonus codes
ReplyDeleteThe best 김해 출장샵 no deposit bonus 원주 출장샵 codes for December 2021. Get the latest no deposit 의왕 출장샵 bonus codes 상주 출장마사지 for December, 2021. 출장안마 Register today and claim your bonus now.